प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 86वें एपिसोड में देश और दुनिया के सामने आ रही चुनौतियों का जिक्र किया है इस ऐपिसोड से पहले उन्होंने देशवासियों से उनके विचार भी मांगे थे अपने एक ट्वीट में उन्होंने लोगों से कहा था कि वो 27 फरवरी को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए अपना रिकार्ड मैसेज या विचार नमो एप पर भेजें

पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में देशवासी होली के पर्व के लिए जुट जाएंगे पीएम ने इसकी शुभकामनाओं के साथ इसको सतर्कता से भी मनाने की अपील की साथ ही ये भी कहा कि इस मौके पर लोग अधिक से अधिक स्वदेशी चीजों को खरीदें और उनका इस्तेमाल करें

अपने इस एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि इस माह की शुरुआत में आयुष स्टार्ट अप चैलेंज शुरू हुआ था इसका लक्ष्य स्टार्ट अप्स को पहचान कर उन्हें सपोर्ट करना है उन्होंने इसमें हिस्सा लेने की सभी से अपील की है उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में देश में आयुर्वेद के प्रचार प्रसार पर बहुत ध्यान दिया गया

आयुष मंत्रालय का गठन से चिकित्सा और स्वास्थ्य से जुड़े हमारे पारंपरिक तरीकों को लोकप्रिय बनाने के संकल्प को और अधिक मजबूती मिली है उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि बीते कुछ समय में आयुर्वेद के क्षेत्र में भी नए स्टार्टअप सामने आए हैं
