रुद्रपुर में कांग्रेस के बड़े चेहरे माने जाने वाले जिला महासचिव सुशील गाबा ने आज भोले बाबा के भक्त कांवरियों के स्वागत के लिए लगे दर्जनों लंगर पंडालों में जाकर भोले भक्तों से मुलाकात की आज प्रातः सबसे पहले NEXA शोरूम के सामने लगे लंगर पंडाल में पहुंचे कांग्रेस के युवा नेता जिला महामंत्री सुशील गाबा ने वहां मौजूद समस्त कांवरियों से मुलाकात की

और उन्हें भोले की बारात मे शामिल होने के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी कांग्रेसी नेता सुशील गाबा के साथ भोले भक्त कांवरियों ने जमकर उत्साह का प्रदर्शन करते हुए देर तक भोले भजनों पर नृत्य कर भोले की बारात का जशन मनाया सुशील गाबा ने देर तक लंगर सेवा में सेवा कर लंगर वितरित किया कांग्रेश जिला महासचिव सुशील गाबा ने कहां आज पूरे भारत के लिए बहुत ही हर्षोल्लास का दिन है



रुद्रपुर से भी हजारों की संख्या में हर मोहल्ले वार्ड गांव से युवाओं बुजुर्गों का महिलाओं की टोली कावड़ लेने जाती है भोले बाबा देवों के देव महादेव इतने अधिक भोले हैं उनकी कावड़ को चाहे तो पैदल चाहे तो डाक कावड़ चाहे तो मोटरसाइकिल अथवा कार जिस पर भी चाहे भोले भक्त हरिद्वार से ला सकते हैं भोले बाबा की पूजा पद्धति भी बहुत सरल है


और महादेव शिव शंकर शंभू का साक्षात आशीर्वाद इन सब का कांवरियों पर रहता है सुशील गाबा रमपुरा दूधिया नगर आवास विकास मलिक कॉलोनी काशीपुर रोड ट्रांजिट कैंप दरिया नगर रविंद्र नगर सहित तमाम ग्रामीण व शहरी इलाकों में भी पहुंचे जहां उन्होंने सभी भोले भक्त कांवड़ियों को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कावड़ लाने की हार्दिक शुभकामनाएं दी
