कीव पर कब्जे की जंग निर्णायक मोड़ पर आ गई है 64 किलोमीटर लंबा रूसी सैन्य काफिला कीव के बाहर कब्जा जमाए हुए हैं वहीं वहीं दक्षिण-पूर्व से भी एक अन्य सैन्य काफिले की बढ़ने की खबर सामने आई है

यह सब तब हो रहा है जब पुतिन की ओर से कीव छोड़ने या फिर मरने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने खारकीव में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए तत्काल एडवायजरी जारी की है

इसमें खारकीव से तुरंत निकलने के लिए और पिसोशिन बेज्ल्युदोवका और बाबये की ओर जल्द से जल्द बढ़ने के लिए कहा गया है एडवायजरी के अनुसार

नागरिकों को आज शाम छह बजे इन स्थानों पर हर हालत में पहुंचना होगा
