बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा को फिल्मों में उनकी बहुमुखी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है साथ ही वह मशहूर कवि व बॉलीवुड गीतकार आलोक श्रीवास्तव की कविताओं का पाठ कर लोगों के दिलों में छाए हुए हैं आपको बता दें अमिताभ बच्चन और आशुतोष राणा जैसे कई अभिनेताओं ने आलोक की कविताओं का पाठ किया है आलोक श्रीवास्तव बॉलीवुड की कई फिल्मों को लिरिक्स भी दे चुके हैं


अब उन्होंने शिव तांडव स्रोत का हिंदी में काव्यात्मक अनुवाद सफलतापूर्वक किया है जो संस्कृत में था और आशुतोष राणा इसे अपनी आवाज देते हुए दिखाई दे रहे हैं महा शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर जारी किया गया यह वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हर तरफ से वाहवाही बटोर रहा है मनोज बाजपेयी कैलाश खेर मनोज मुंतशिर ऋचा अनिरुद्ध और कई अन्य हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है

आशुतोष राणा की आवाज में ये वीडियो भगवान शिव के सभी भक्तों के लिए इस शुभ अवसर पर देखने के लिए एक दिव्य उपहार है वही आपको बता दे आशुतोष राणा की फेसबुक से कुछ ही समय बाद वह वीडियो ग़ायब हो गया जिसके बाद आशुतोष राणा ने अपनी फेसबुक आईडी के द्वारा बताया कि मैं चकित हूँ! कल महाशिवरात्रि पर मेरे द्वारा साझा की गई पोस्ट जिसमें शिव तांडव स्तोत्र का सरल भावानुवाद वाला विडीओ था वह मेरी टाइम्लायन से ग़ायब है..

अपने आप ! ऐसा क्यों हुआ होगा मुझे कारण समझ नहीं आ रहा ?क्योंकि ना तो उसे मैंने डिलीट किया है, ना ही वह विडीओ किसी की भावना को आहत करने वाला था और ना ही वह FB के नियमों के विरुद्ध था Facebook को यह प्रकरण संज्ञान में लेना चाहिए। #आशुतोष_राना
