गदरपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महामंडलेश्वर संत श्री सुभाष बापू जी महाराज सहारनपुर वालों के पावन सानिध्य में 35वें महायज्ञ एवं संत सम्मेलन का तीन दिवसीय भव्य आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है नगर के मुख्य मार्ग स्थित श्री ओम बापू जी महाराज संत कल्याण नगर गदरपुर धाम मंदिर में विगत 24 फरवरी से श्री राम चरित्र मानस के 201 पाठ का शुभारंभ किया गया

जिसका भोग 3 मार्च को मंदिर में स्थित झंडा साहिब को चढ़ाते हुए श्रद्धालुओं ने बापू जी महाराज के जयकारा लगाते हुए भजन कीर्तन किया मंदिर समिति के अध्यक्ष बंसी गुम्बर व कोषाध्यक्ष कृष्ण लाल अनेजा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया तीन दिवसीय संत सम्मेलन का शुभारंभ 4 मार्च 2022 दिन शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन कर किया जाएगा

यह रक्तदान शिविर श्री संत कल्याण दास जी सेवा समिति गदरपुर धाम की देखरेख में किया जाएगा उन्होंने बताया श्री संत कल्याण दास जी ओम बापू मंदिर गदरपुर में आयोजित संपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ पूरी विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज शर्मा द्वारा किया जाएगा

उन्होंने बताया 24 फरवरी में चल रहे राम चरित्र मानस के नव परायण पाठ का भोग 5 मार्च दिन शनिवार प्रातः 11:00 शुभ दोपहर 2 बजे तक भजन कीर्तन द्वारा किया जाएगा वहीं दोपहर 3 बजे से ध्वजारोहण कर महामंडलेश्वर संत श्री सुभाष बापू जी महाराज के सानिध्य में भव्य शोभायात्रा का आयोजन नगर के मुख्य मार्गो से होकर मंदिर प्रांगण में पहुंचेगा उन्होंने बताया 6 मार्च को प्रातः 7 बजे सामूहिक हवन यज्ञ प्रातः 9 बजे नामदान दीक्षा एवं 10 बजे से लेकर 3 बजे तक सत्संग प्रवचन एवं सकीर्तन का सुंदर आयोजन होगा मुख्य बात को रखते हुए मंदिर समिति ने मंदिर आ रहे श्रद्धालुओं को कॉविड 19 के नियमों का पालन करते हुए मास्क एवं सेनीटाइजर का प्रयोग किए जाने की अपील की है
