कालाढूंगी रोड में त्रिमूर्ति मंदिर के पास अज्ञात पुरानी रंजिश में सब्जी की तीन दुकानें फूंक दी गई दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया साथ ही चार दुकानों को जलने से बचा लिया आगजनी के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है मूलरूप से बहेड़ी निवासी सुधेश कुमार जोगेंद्र मौर्या व महेंद्र सिंह हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा में किराए पर रहते हैं सभी कालाढूंगी रोड त्रिमूर्ति मंदिर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास झोपडिय़ों बनाकर सब्जियों की दुकानें चलाते हैं

तीनों दुकानदारों ने बताया वह वह शुक्रवार वह दुकानें बंद कर अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे रात एक बजे उन्हें सूचना मिली की दुकानों में आग लग गई है दुकानदारों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी एफएसओ गोविंद राम के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची एक गाड़ी से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया गया जबकि चार दुकानों को आग लगने से बचा लिया गया दुकानदारों का कहना है कि कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं

उन्हें कई बार धमकाया जा चुका है उन्होंने कुछ लोगों पर शक जताकर दुकानें फूंकने की बात कही है एफएसओ ने बताया कि जिन दुकानों में आग लगी है वहां बिजली नहीं है इसलिए शार्ट सर्किट की आशंका नहीं है इधर मुखानी थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है
