रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीयों की वापसी के बाद जिस तरह से भाजपा नेताओं की ओर से पीएम की जय-जयकार के नारे लगवाए जा रहे हैं उस पर कांग्रेस ने चुटकी ली है कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए गोदियाल ने कहा कि भाजपा नेताओं ने देश के प्रधानमंत्री की स्थिति को ही हास्यास्पद बना दिया है

रेस्क्यू कर लाए गए बच्चों से पीएम मोदी के जय-जयकार के नारे लगवाए जा रहे हैं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि देश में पहले भी कई बड़े-बड़े रेस्क्यू अभियान चले लेकिन ऐसा जगराता पहली बार हो रहा है उन्होंने कहा कि आज देश में कुछ ऐसा माहौल बनाने की कोशिश हो रही है जैसे पहली बार देश में कोई रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा हो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में भी कई मौकों पर रेस्क्यू अभियान चलाए गए

लेकिन कभी इस तरह का लाभ लेने की कोशिश नहीं की गई लेकिन आज भाजपा नेताओं की ओर से हर चीज हर बात में राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही है उन्होंने कहा कि एहसान जताने की यह प्रवृत्ति भाजपा को ले डूबेगी
