अमृतसर में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के खासा हेडक्वार्टर में रविवार सुबह ड्यूटी से नाराज एक जवान ने अपने ही साथियों पर फायरिंग कर दी अपने साथियों पर फायरिंग करने के बाद जवान ने खुद को भी गोली मार ली गोलीबारी में आरोपी समेत पांच जवानों की मौत हो गई है हालांकि इस संबंध में बल के अधिकारी किसी भी तरह की जानकारी नहीं दे रहे हैं

सीमा सुरक्षा बल ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं सूत्रों के मुताबिक अमृतसर से करीब 13 किलोमीटर दूर स्थित बीएसएफ खासा हेडक्वार्टर में बीएसएफ की 144 बटालियन तैनात है सीमा पर ड्यूटी को लेकर कांस्टेबल सत्तेप्पा अपने अधिकारियों के साथ नाराज चल रहा था रविवार सुबह मेस में उसने अपनी सर्विस राइफल के साथ अंधाधुंध फायरिंग कर दी

अपने साथियों पर फायरिंग करने के बाद उसने खुद को भी गोली मार दी गोलीबारी में सत्तेप्पा समेत पांच जवानों की मौत हो गई वहीं बल के आधा दर्जन जवान घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है
