रुद्रपुर में फैक्ट्री आफिस से चोरों ने शुक्रवार देर रात लाखों रुपये उड़ा लिए सीओ पंतनगर अमित कुमार की टीम सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे सदिग्धों की तलाश में जुट गई शनिवार देर रात पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के वाहन के चालक मोहित गुप्ता पुत्र श्याम सुंदर गुप्ता निवासी ग्राम बोदला थाना कारगिल जिला आगरा उत्तर प्रदेश को रुद्रपुर के प्रीत विहार से गिरफ्तार कर लिया उससे चोरी के 32 लाख रुपये 10 ग्राम के लगभग 39 चादी के सिक्के दो चेक एक चादी की मूर्ति और लैपटाप बरामद कर लिया है एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है ओमेक्स निवासी राजेंद्र तुलसियान का सिडकुल के प्लाट 91 और सेक्टर आइआइ डीसी में टूल ब्रास फार्मेूलेशन नाम से दवा बनाने की फैक्ट्री है

शुक्रवार शाम सात बजे के आसपास रोज की भांति ही फैक्ट्री के आफिस में काम करने वाले कर्मचारी ताला लगाकर चले गए रात दो बजे के आसपास चोर फैक्ट्री में घुस आए फैक्ट्री के आफिस का शीशे का दरवाजा तोड़ दिया गैस वेल्डिग मशीन की मदद से दराज जलाकर उसमें रखे लाखों की नकदी चुरा ली सुबह फैक्ट्री खुली तो कर्मचारी सुरेंद्र ने घटना की सूचना फैक्ट्री स्वामी को दी राजेंद्र तुलसियान और उनके पुत्र प्रतीक तुलसियान फैक्ट्री पहुंचकर पुलिस को सूचना दी सीओ पंतनगर अमित कुमार सिडकुल चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा ने फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए राजेंद्र ने बताया कि फैक्ट्री से करीब 30 से 32 लाख रुपये की नकदी चोरी हुई है सीओ पंतनगर अमित कुमार ने बताया कि फुटेज में कुछ संदिग्ध कैद हुए हैं

पहचान की जा रही है फैक्ट्री में चोरी रात दो बजे के आसपास हुई इस दौरान आफिस के बाहर के शटर का गेट बंद था जबकि आफिस से 30 फीट की दूरी पर फैक्ट्री के मुख्य गेट पर गार्ड तैनात था जब चोरों ने शीशे का दरवाजा तोड़ा तो आवाज गार्ड को भी सुनाई दी लेकिन उसने गंभीरता से नहीं लिया घटनास्थल पर पुलिस को एक आधार कार्ड मिला इसके अलावा आफिस में कुछ जगह पर खून के धब्बे भी मिले घटना के हालातों पर गौर करें तो लगता है कि चोर फैक्ट्री और आफिस के एक-एक कोने से अच्छी तरह से वाकिफ था जांच के दौरान फैक्ट्री के छत के चैनल का ताला भी टूटा मिला ऐसे में माना जा रहा है कि चोर छत के रास्ते आफिस में घुसे चोर ने आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए चेहरा ढका हुआ था यूपीएस भी बंद कर दिया था
