कल्याणनगर गदरपुर स्थित मंदिर श्री ओम बापू जी महाराज में महामंडलेश्वर संत श्री सुभाष बापू जी महाराज के पावन सानिध्य में चल रहे 35वें महायज्ञ एवं संत सम्मेलन में पहुंचकर विधायक ठुकराल ने श्री सुभाष बापू जी महाराज से आशीार्वाद लिया इस दौरान पूज्य संत सुभाष बापू जी ने विधायक राजकुमार ठुकराल को शॉल ओढ़ाकर और प्रसाद देकर सम्मानित किया

इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि सतों की शरण में आने से मन को शांति मिलती है और जीवन सफल होता है उन्होंने कहा कि संत समाज को सही दिशा देने का काम करते हैं संतों की वाणी अमृत के समान है जो भी संतों के विचारों को सुनता है और उन्हें आत्मसात करता है उसका जीवन धन्य हो जाता है

इस अवसर पर सुभाष दुआ बंसीधर गुम्बर अशोक गाबा मदन गुंबर सतीश दुआ केवल दुआ राजकुमार भुड्डी आशु अनेजा सतीश अनेजा राकेश तनेजा जितेन्द्र बजाज राजेश सुधा हरबंस छाबड़ा सुरेन्द्र गुंबर बलदेव बत्रा सतीश बत्रा मुकेश सुधा पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज अजय नारायण बंटी कोली आदि भी मौजूद थे
