यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 12वां दिन है इसी बीच देश के पीएम मोदी आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत करेंगे सरकारी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी आज यूक्रेन के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत करेंगे आपको बता दे रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन के शहरों पर हमला बोला था रूस अब तक यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर चुका है

युद्ध के चलते यूक्रेन के लाखों लोग अन्य देशों में शरण ले चुके हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पीएम मोदी से युद्ध को लेकर रूस के बातचीत करने का आग्रह भी कर चुके हैं रूस के हमले के एलान के बाद यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री मोदी से पूरे मामले में हस्तक्षेप की अपील की थी यूक्रेन के राजदूत ने कहा था कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव में भारत अहम भूमिका अदा कर सकता है

उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि वो तुरंत यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस बारे में बात करें राजदूत ने कहा था कि मोदी जी इस समय बहुत बड़े नेता हैं हम उनसे मदद की अपील करते हैं दुनिया में तनाव को भारत ही कम कर सकता है
