रूस और यूक्रेन के बीच का संघर्ष व्यापार को प्रभावित कर रहा है क्रूड ऑयल की कीमतें आसमान पर पहुंच रही हैं सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है शेयर बाजारों का हाल भी बुरा है भारतीय शेयर बाजारों में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है जिसके अभी और जारी रहने की आशंका जताई जा रही है

सेंसेक्स 1700 अंक के करीब तक टूट गया है इंफोसिस हरे रंग में है जबकि बाकी सभी लाल रंग में हैं वहीं निफ्टी 450 अंक के करीब तक गिर गया है आपको बता दे सेंसेक्स 1700 अंक के करीब टूट गया है सिर्फ TATASTEEL (1279.45, +0.16 %) ही हरे रंग पर कारोबार कर रही है

बाकी सभी लाल रंग पर हैं सोमवार को शेयर बाजार में खुलते ही भयंकर गिरावट दिखी Sensex की सभी कंपनियां लाल रंग पर कारोबार कर रही हैं यह इंडेक्स करीब 1500 अंक टूट गया है जबकि निफ्टी में 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट है
