दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आ रहे दिल्ली निवासी 2 युवक चीला नहर में डूब गए जिनका कोई पता नहीं चल पाया जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों को नहर में तलाश रही है सोमवार को दिल्ली से चार दोस्त घूमने के लिए ऋषिकेश आ रहे थे हरिद्वार से बाया चीला आने वाले मार्ग के जरिए यह चारों लोग ऋषिकेश की ओर आ रहे थे शाम करीब पांच बजे चीला जलाशय से पूर्व नहर में एक युवक प्रमोद (25 वर्ष) पुत्र विनोद निवासी नगली विहार नजफगढ़ दिल्ली पानी लेने के लिए नहर की ओर गया

इस दौरान उसका पैर फिसला वह नहर में बहने लगा दोस्त को बहता देख इनका साथी पंकज (25 वर्ष) पुत्र अनूप सिंह सेक्टर 16 बी बीएसएफ फ्लौट द्वारिका नई दिल्ली उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया वह भी नहर में डूब कर गायब हो गया साथ आए दोस्तों निशांत और कमल निवासी नजफगढ़ नई दिल्ली ने वहां मौजूद लोग को मदद के लिए बुलाया स्थानीय लोग की और से लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को सूचना दी गई इस संबंध में थानाध्यक्ष विरेंद्र रमोला ने बताया कि जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया नहर में डूबे दोनों युवक की तलाश करने के लिए रेस्क्यू चलाया गया

दोनों का अब तक पता नहीं चल पाया रेस्क्यू टीम के मुखिया एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि ऋषिकेश के बैराज क्षेत्र में विभाग की ओर से अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है जिस कारण बैराज के सभी फाटक बंद है गंगा का पूरा पानी नहर के जरिये चीला से होते हुए भीमगौड़ा में छोड़ा जा रहा है जिस कारण नहर में अत्यधिक पानी है जिससे रेस्क्यू में परेशानी आ रही है मंगलवार को फिर से युवकों की तलाश के लिए अभियान चलाया जाएगा
