गदरपुर प्रेस क्लब ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गदरपुर क्षेत्र में विभिन्न विभागों में काम करने वाली 5 महिलाओं को सम्मानित किया है इस मौके पर गदरपुर थाना से सब इंस्पेक्टर कुसुम रावत महिला लेखपाल मंजू भी स्टेट बैंक से सुप्रिया वर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ मोनिका चौधरी और किरण विनायक को गदरपुर प्रेस क्लब ने सम्मानित किया

सब इंस्पेक्टर कुसुम रावत ने बताया कि गदरपुर क्षेत्र में महिला हिंसा के मामले सामने आते रहते हैं जिसकी मुख्य वजह शिक्षा और लड़कियों का पैरों पर खड़ा ना होना है इसलिए क्षेत्र के लोगों से अपील है कि अपनी बच्चियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करें और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं उसके बाद ही विवाह करने की सोचें

वहीं डॉ मोनिका चौधरी ने कहा कि गदरपुर क्षेत्र में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं और बच्चियों की स्थिति अच्छी नहीं है उन्हें समग्र शिक्षा की आवश्यकता है जिससे कि महिला हिंसा में भी कमी आ सकती है
