रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज 13वां दिन है न रूसी सेना पीछे हटने के लिए तैयार है और न ही यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की हार मानने को तैयार हैं ऐसे में दोनों देशों के बीच का युद्ध कब खत्म होगा यह कहना मुश्किल है वहीं इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने बड़ा दावा किया है कुलेबा ने ट्वीट कर कहा है कि रूस ने मारियुपोल में 3 लाख नागरिकों को बंधक बनाया है

रूस आईसीआरसी मध्यस्थता के साथ समझौतों के बावजूद भी मानवीय निकासी को रोकता है रूस की करतूत की वजह से कल एक बच्चे की मौत हो गई थी आपको बता दें कि यूक्रेन में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है यूक्रेन के अलग अलग शहरों पर रूसी हमले लगातार जारी हैं रूस यूक्रेन के रिहायशी इलाकों को लगातार निशाना बना रहा है इससे हजारों लोग शहर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं

वही खारकीव में रूस और यूक्रेन की सेना में जबरदस्त जंग जारी है रूसी हमले से खारकीव में अल्बानिया का काउंसलेट तबाह हो गया है खारकीव के 80 फीसदी नागरिक शहर छोड़कर जा चुके हैं खारकीव की सिलिकन वैली खंडहर वैली में तब्दील हो गया है
