ऊधमसिंह नगर जिले में पहले सितारगंज विधानसभा का रिजल्ट आएगा जबकि रुद्रपुर का सबसे बाद में इसकी वजह सितारगंज की राउंड टेबलों की सख्या कम और रुद्रपुर की संख्या ज्यादा है हालांकि इसके बीच अन्य विधानसभा क्षेत्रों का परिणाम आता रहेगा खटीमा का रिजल्ट सितारगंज के बाद आएगा यहां पर टेबलों की संख्या 10 हैं इसकी वजह यहां पर डाक मतपत्रों की संख्या सितारगंज से काफी अधिक है प्रशासन ने मतगणना की पूरी तैयारियां कर ली हैं और काफी सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है आपको बता दे ऊधमसिंह नगर जिले की नौ विधानसभा सीटों पर 72 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम व वीवीपैट मशीन में बंद है गुरुवार को इन सभी में किसकी-किसकी किस्मत खुलेगी

यह तो मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा ऊधमसिंह नगर जिले में 1303475 मतदाता है इनमें 14 फरवरी को 938246 मत पड़े हैं जसपुर में 11 काशीपुर में 15 बाजपुर में 13 गदरपुर में 12 रुद्रपुर में 16 किच्छा में 12 सितारगंज में 10 नानकमत्ता में 11 व खटीमा में 10 टेबल मतगणना के बने हैं सितारगंज में 10 टेबल व बैलेट मतपत्र 494 हैं इसिलए यहां का परिणाम पहले घोषित किया जाएगा जबकि रुद्रपुर में अधिक मतदान होने से 16 टेबल बनाए गए हैं और बैलेट मतपत्र 2132 है इसलिए मतगणना में समय लगने से रिजल्ट बाद में आएगा ऐसे में रुद्रपुर के प्रत्याशियों को हार जीत का रिजल्ट जानने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ेगा टेबलों की संख्या व डाक मतपत्रों की संख्या के आधार पर रिजल्ट आएगा आपको बात दे ऊधमसिंह नगर जिले में सबसे पहले पोस्टल बैलेट मतपत्रों की गिनती शुरु होगी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से 13341 पोस्टल बैलेट पेपर जारी किए गए हैं

इनमें सेना के 6030 चुनाव ड्यूटी में तैनात मतदान कार्मिकों के 2795 चुनाव ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों के 769 व चुनाव में तैनात अन्य कर्मियों के 3747 बैलेट मतपत्र हैं इनमें बुधवार तक 9265 मतपत्र पड़ चुके हैं सैनिकों के 2569 मतदान कर्मियों का 2795 सुरक्षा कर्मियों के 769 व अन्य कर्मियों के 3132 मत पड़े हैं गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे सभी उम्मीदवाराें व उनके एजेंटों को बुलाया गया है 8 बजे से बैलेट मतपत्रों की गिनती शुरू होगी और साढ़े 8 बजे हर हाल में ईवीएम मशीनों की गितनी शुरू होगी डाक मतपत्रों की गिनती सहायक रिटर्निंग अफसरों की मौजूदगी में सभी विधानसभा क्षेत्रों के डाक मतपत्रों की गिनती होगी
