जहां एक और उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा मंत्री होते हुए जीत हासिल की और मिथक को तोड़ते हुए इतिहास रचा है भाई अपनी जीत हासिल करते हैं अरविंद पांडे द्वारा सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व अपने परम मित्र स्व0 भगवान दास हुड़िया जी के निवास पहुंचकर चुनावी समय में लगातार मेहनत और संघर्ष कर रहे हैं

स्वर्गीय भगवानदास हुड़िया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृत्यु उपरांत उनका धन्यवाद अर्पित किया मंत्री अरविंद पांडे ने कहा जहां एक और ईश्वर की असीम कृपा उन पर बरस रही है वही पित्र देवताओं का भी आशीर्वाद उनके ऊपर बना हुआ है

उन्होंने मंडल अध्यक्ष चंकित हुड़िया को भावुक होते हुए गले लगाकर जीत की बधाई दी वही हुड़िया परिवार ने स्व0 भगवानदास हुड़िया जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अरविंद पांडेय के जीत की बधाई दी यहां आपको बता दे कि स्व भगवान दास हुड़िया जी भाजपा मंडल अध्यक्ष चंकित हुड़िया के पिता है
