इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की श्रीलंका स्थित सब्सिडियरी ने श्रीलंकाई रुपये के बहुत अधिक अवमूल्यन के कारण पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें बढ़ा दी हैं बढ़े हुए दाम शुक्रवार से प्रभाव में आ गए हैं यानी आज से श्रीलंका में पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी इजाफा हो गया है एक महीने में यह तीसरी बार है जब कंपनी ने फ्यूल प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाए हैं

लंका इंडियन ऑयल कंपनी ने कहा कि डीजल की खुदरा कीमत 75 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की 50 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है अब यहां पेट्रोल के दाम 254 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 214 रुपये प्रति लीटर है लोगों की जेब पर इससे बहुत ज्यादा बोझ बढ़ेगा लेकिन श्रीलंकाई नागरिक पिछले काफी समय से ऐसी ही दिक्कतों को झेल रहे हैं

एलआईओसी के प्रबंध निदेशक मनोज गुप्ता ने कहा कि सात दिन के भीतर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले श्रीलंकाई रुपये में 57 रुपये की गिरावट आई है तेल और गैसोलिन उत्पादों की कीमतों पर इसका सीधा असर पड़ा है यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पश्चिमी देश रूस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं इसके कारण भी तेल और गैस के दाम बढ़ रहे हैं
