उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में इस बार बड़ा उलटफेर देखने के लिए मिला है भारतीय जनता पार्टी को जहां सूबे में भारी बहुमत मिला है वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी ही सीट हार गए हैं ऐसे में अब सीएम का नया चेहरा कौन होगा इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं वहीं मुख्यमंत्री धामी के लिए लोहाघाट विधायक के बाद एक और विधायक ने सीट छोड़ने का प्रस्ताव दे दिया है विधायक ने कहा है कि पार्टी अगर धामी को सीएम बनाती है तो उनके लिए मैं अपनी सीट छोड़ दूंगा आपको बात दे जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले भाजपा विधायक मोहन सिंह मेहरा ने भी पार्टी से पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है

उन्होंने कहा है कि पुष्कर सिंह धामी के लिए वह अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह मुख्यमंत्री धामी के युवा नेतृत्व के कारण ही भाजपा ने इस चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया है उनको महज छह माह का कार्यकाल मिला लेकिन इतने कम समय में ही उन्होंने अभूतपूर्व कार्य किया इसी वजह से आज भाजपा बहुमत से जीती विधायक मेहरा कहा कि ने भले ही हम चुनाव जीत गए हैं भाजपा बहुमत में हैं लेकिन मन में मुख्यमंत्री के हारने का दुख है उन्होंने कहा कि यदि पुन: मुख्यमंत्री बनने की स्थिति में धामी जागेश्वर से लड़ने का फैसला करते हैं तो यहां की जनता भारी मतों से उन्हें विजयी बनाएगी

आपको बता दें कि सीएम धामी खटीमा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी भुवन कापड़ी से चुनाव हार चुके हैं इसके बवजूद कई नवनिर्वाचित विधायक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं गुरुवार को चम्पावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने भी धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की थी चम्पावत सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने वाले भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पुष्कर सिंह धामी को पुन: मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है उन्होंने कहा है कि पार्टी उन्हें सीएम बनाए वह उनके लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं उन्होंने कहा कि धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं
