काशीपुर से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि काशीपुर को जिला बनाने का प्रयास लगातार जारी रहेगा अगर क्षेत्र में कभी कोई जिला बनाया गया तो वह जिला काशीपुर बनेगा इसके लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि मंत्री बनाने की उनकी कोई मांग नहीं है लेकिन अगर पार्टी पद देगी तो उसे स्वीकार किया जाएगा

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं भी बढ़ाने के प्रयास होंगे उन्होंने कहा कि मतदान से पहले हुए विरोध की स्थिति अब खत्म हो चुकी है वह सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर आगे बढ़ेंगे उन्होंने टिकट के लिए केंद्र सरकार और भाजपा हाईकमान का धन्यवाद किया कहा कि क्षेत्र की जनता के प्यार के लिए दिल से आभारी हैं

क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति का समर्थन नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि भितरघात का मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि जो व्यक्ति वोट देता है वह अपने मन से देता है किसी के कहने पर कोई किसी को मतदान नहीं करता
