शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की जीत जनता की जीत है जिनका पूरा श्रय गदरपुर विधानसभा की देवतुल्य जनता व के कार्यकर्ताओ को जाता है

जिन्होंने गरीबो के मसीहा कहलाने वाले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय पर भरोसा जताते हुए उन्हें विजयी बनाया है कविन्दर सैनी का कहना है वह पूरी तरह आश्वस्त है कि विगत में जो कार्य विधानसभा में अधूरे रह गए थे निश्चय ही वह कार्य शीघ्र पूर्ण होंगे

और जनता को हर विकास कार्य धरातल पर मिसाल के रूप में नजर आएंगे कविन्दर सैनी ने क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया
