उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित जंगल अवैध असलहों को बनाने की फैक्टरियों के लिए मुफीद साबित हो रहे हैं बीते शनिवार की रात पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने आर्य नगर के पास अवैध असलहों के साथ तीन आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की टीम ने मौके से कई बने हुए तमंचे और उनको बनाने में प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए एसएसपी ने टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है

शनिवार की रात करीब 11:45 बजे मुखबिर से मिली सूचना पर एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने ग्राम आर्य नगर के पास छापा मारकर ग्राम गुलाबसिंह का मजरा थाना केलाखेड़ा निवासी दर्शन सिंह मेहर सिंह और महेंद्र सिंह को पकड़ लिया पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर के 5,12 बोर के 2 और 32 बोर के 3 बने हुए तमंचों के अलावा बांक हथौड़े ड्रिल मशीन रेती प्लास डाई ट्रिगर लोहे की नालें एवं खोखा कारतूस आदि असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए रविवार को थाना कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की

उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपियों से हुई पूछताछ में ग्राम कलकत्ती निवासी धर्मेंद्र सिंह काका गुरनाम सिंह बख्तावर करनैल सिंह धीर सिंह फूला सिंह उर्फ गुरमीत सिंह एवं ग्राम रम्पुरा काजी थाना केलाखेड़ा निवासी मीता का नाम भी प्रकाश में आया है जो फरार हैं उन्होंने बताया कि मीता अवैध असलहों को बिकवाने का कार्य करता था उन्होंने बताया कि टीम गिरफ्तार किए गए

दर्शन सिंह के रिश्तेदार बूड़ सिंह को भी कुछ दिन पूर्व केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में अवैध असलहों के साथ पकड़ा जा चुका है उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा इस दौरान एसपी चंद्रमोहन सिंह सीओ वंदना वर्मा प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र साह एलआईयू निरीक्षक विजय प्रसाद भी मौजूद थे
