गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में एक एहम बैठक के पश्चात प्रेस वार्ता की गई जिसमें तराई सिख महासभा के अध्यक्ष सरदार प्रीतम सिंह संधू एवं पूर्व आईएएस हरवंश सिंह चुघ और सिख प्रचारक भाई श्रेष्ठ सिंह ने बताया कि तराई सिख महासभा एवं गदरपुर की सिख संगत द्वारा पूर्व आईएएस हरवंश सिंह चुघ को निर्विरोध गदरपुर से डायरेक्टर पद के लिए विश्वास जताया है

और वह नानकमत्ता कमेटी में अपनी सेवाएं देंगे और कुछ खामियां ना हो इसलिए जिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया था उन्होंने अपना नामांकन वापस लिया है जिसके बाद हरवंश सिंह चुघ ने सरबजीत सिंह ग्राम आनंद खेड़ा और रंजीत सिंह ग्राम कलकत्ती का आभार व्यक्त करने के साथ-साथ

इलाके की सिख संगत एवं तराई सिख महासभा का आभार व्यक्त किया नानकमत्ता साहिब के पूर्व महासचिव प्रीतम सिंह संधू ने नानकमत्ता की चुनाव प्रक्रिया पर प्रकाश डाला एवं हरवंश सिंह चुघ पर विश्वास जताया और सिख प्रचारक भाई श्रेष्ठ सिंह ने भी इलाके की सिख संगत की ओर से हरवंश सिंह चुघ का समर्थन किया और उन पर विश्वास जताया कि वह कमेटी को सुचारू रूप से चलाएंगे
