प्रदेश में भाजपा का नेता विधायक दल चुने जाने से पहले सोमवार सुबह 11 बजे पांचवीं निर्वाचित विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी प्रोटेम स्पीकर नामित किए गए भाजपा के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत सदस्यों को शपथ दिलाएंगे वहीं रविवार देर रात कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दिल्ली से देहरादून लौट आए हैं

इससे पहले सुबह 10 बजे राजभवन में राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) नामित प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को शपथ दिलाई इस दौरान कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य सचिव डाक्टर एसएस संधु प्रमुख सचिव आनंद वर्धन और राज्यपाल के सचिव डाक्टर रंजीत कुमार सिन्हा उपस्थित रहे सुबह 11 बजे प्रोटेम स्पीकर भगत विधानसभा में नव निर्वाचित विधायकों को विधानसभा में शपथ ग्रहण कराएंगे

कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की चौथी विधानसभा का कार्यकाल 24 मार्च को समाप्त हो रहा है इसलिए सोमवार को सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी आपको बता दे उत्तराखंड के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी सोमवार दोपहर 2 बजे दिल्ली से रवाना होकर बैठक के लिए देहरादून पहुंचेंगे नए मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है लेकिन संभावना है कि 23 मार्च को परेड ग्राउंड में सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण हो सकता है

परेड मैदान में आयोजित समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा विधायक दल के नेता को शपथ दिलाएंगे मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ ग्रहण की भी तैयारी है यद्यपि यह नए मुख्यमंत्री पर निर्भर करेगा
