केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पुष्कर सिंह धामी पर भरोसा जताते हुए उन्हें पुनः उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाए जाने के निर्णय से खुश हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्वोत्तर रेलवे के सदस्य एवं देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास शर्मा के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की एक दूसरे को गुलाल लगाया और मिष्ठान वितरण किया गया

इस दौरान इस दौरान विकास शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बना कर उत्तराखंड की जनता की भावनाओं को सम्मान दिया है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चुनाव लड़ा गया और लगभग 50 सीटें जीतकर भाजपा गुना सत्ता में आई है विकास शर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा

और उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाया जाएगा उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में सिविल लाइन बनाना पार्किंग व्यवस्था बनाना इत्यादि कार्य प्रमुखता से करवाए जाएंगे यहां के बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने के लिए सिडकुल के माध्यम से जोड़ा जाएगा ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों तक केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा

और रुद्रपुर को आदर्श रुद्रपुर बनाने में पूरा सहयोग किया जाएगा उन्होंने बधाई देते हुए केंद्रीय नेता एवं प्रांतीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया इसी उपल्क्ष में कल गंगापुर रोड पर स्थित विकास शर्मा के कार्यालय में जश्न मनाया गया और समर्थको में मिठाईयां बाटी गई और देर रात तक विकास शर्मा को बधाई देने के लिए लोगो की भीड़ लगी रही
