26 मार्च 2022 से अगले आदेशों तक पहाड़ से आने जाने वालों के लिए ट्राफिक प्लान बदला गया है
बरेली रोड से नैनीताल भवाली भीमताल अल्मोड़ा जाने वाले वाहन मोतीनगर से जयपुर बीसा, गन्ना सेंटर, पंचायतघर, आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुवागांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए पहाड़ तक जा सकेंगे
रामपुर रोड से नैनीताल भवाली, भीमताल अल्मोड़ा को जाने वाले वाहन पंचायतघर से वाया आरटीओ रोड हनुमान मंदिर कमलुआगांजा से कालाढुंगी होते हुए अपने पहाड़ को जाएंगे
सभी बड़े वाहनों को लामाचौड़ तिराहे से वाया कमलुवागांजा-हनुमान मंदिर-आरटीओ रोड- पंचायत घर-मोतीनगर से तीनपानी होते हुए गोला रोड पर ही खड़ा किया जाएगा,,,
मंडी से निकलने वाले भारी वाहनों पर रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक की अवधि को छोड़कर बाकी समय प्रतिबंध रहेगा पूरा दिन ये भारी वाहन गोला रोड पर ही खड़े होंगे
सितारगंज, चोरगलिया से आने वाले सभी बड़े वाहनों के लिए जरूरी निर्देश कि वाहन चालकों को अपने वाहनों को खेड़ा रोड पर खड़ा करना होगा
