लुधियाना उत्तरी क्षेत्र से आम आदमी पार्टी से विधायक बने चौधरी मदन लाल बग्गा से मुलाकात करने पहुंचे गदरपुर क्षेत्र के युवा समाजसेवी एवं युवा व्यापारी जितेंद्र डंग जुगनू ने विधायक बग्गा से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया

आपको बता दे कि क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी डंग परिवार की बेटी डॉ अंशु जो कि विधायक चौ0 मदन लाल बग्गा की पुत्रवधू है जुगनू डंग ने मुलाकात कर अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा चुनाव जितने के बाद एक्शन मोड पर आए

विधायक बग्गा ने लगातार विकास कार्यो के साथ विधायक जनता के दरबार अभियान के तहत लगातार जनता के बीच पहुँचकर छोटी से छोटी समस्या को भी दूर करने में लगे है वही दूसरी ओर बग्गा के सुपुत्र अमन बग्गा व गौरव बग्गा भी जनता के बीच पहुँचकर आम जनमानस की सेवा में लगातार काम कर रहे है

जिसके लिए पूरा बग्गा परिवार बधाई के पात्र है जुगनू डंग ने बग्गा की दीर्घायु व उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस दौरान अंशु गौरव बग्गा पूजा जुगनु डंग सहित पूरा परिवार साथ रहा
