गदरपुर में मोनाड पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के तहत कक्षा दसवीं के 2019-20-21 एवं 2022 के प्रतिभावान बच्चों को प्रबंधन कमेटी के सदस्यों संजय सिंह मीनाक्षी रावत प्रेरणा डाबर एंव प्रधानाचार्या नेहा भारद्वाज द्वारा पुरस्कृत एंव सम्मानित किया गया

2019-2020 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले यष अग्रवाल ने 98.6 प्रतिशत प्राप्त कर (आल इंडिया रैंक 12) विद्यालय का नाम रोशन किया है देवेश जोशी ने 95.8 प्रतिषत नेहा मौर्या ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है

2020-2021 के प्रतिभावान अर्जुन त्यागी 98.4 प्रतिशत आयुशु गहलौत ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है मानसी अनेजा समीर उल हक तेजस्वनी तिवारी वंश जुनेजा ने भी विद्यालय का नाम रोशन किया हैं

पत्र लेखन प्रतियोगिता में रूद्रपुर निवासी वरिष्ट कहानीकार गम्भीर सिंह पालनी की कहानी ड्राइवर तेजाब सिंह पर एक लेखक के माध्यम से तेजाब सिंह को पत्र लिखना था जिसमें 22 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया इस पर मोनाड परिवार सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं
