गदरपुर प्रेस क्लब के चुनाव के बाद प्रेस क्लब के मुख्य सलाहकार अशोक कुमार छाबड़ा व संरक्षक गणों की एक आवश्यक बैठक प्रेस क्लब अध्यक्ष जयकिशन अरोरा की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रेस क्लब महासचिव गौरव बत्रा व कोषाध्यक्ष अमित तनेजा की सहमति पर समस्त पत्रकारों में विभागों का बंटवारा करते हुए पत्रकारों को नई जिम्मेदारियां दी गई

पत्रकारों को जिम्मेदारी देते हुए निर्देशित किया गया कि वह जनहित में कार्य करते हुए निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह्न करेंगे प्रेस वार्ता के लिए अध्यक्ष जयकिशन अरोरा गौरव बत्रा अमित तनेजा व जसपाल डोगरा को नियुक्त किया गया पुलिस विभाग की जिम्मेदारी महेन्द्र पाल सिंह जसपाल डोगरा विनोद कुमार ढींगरा रिजवान अख्तर तहसील विभाग सुरजीत बत्रा अमित तनेजा नगर पालिका विभाग उमर अली सतीश बत्रा

सुरेन्द्र चावला स्वास्थ्य विभाग गौरव बत्रा अमर अली महेन्द्र पाल सिंह ब्लाक शिक्षा व आंगनबाडी विभाग अमित तनेजा देवन्द्र बाबा महेन्द्र पाल सिंह संजीव झाम मुकेश पाल विद्युत विभाग अमर अली रिजवान अख्तर देवन्द्र बाबा विनोद ढींगरा राजनीति समाचारों को स्वतंत्र रखा गया है जिसे सभी पत्रकार साथी अपने-अपने स्तर से देंखेगे विभागों की जिम्मेदारी देते हुए अध्यक्ष ने पत्रकार साथियों से कहा कि संबंधित विभागों की जनससमयाओं को जानते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करवाते हुए

समस्त पत्रकार साथी जनहित में समाचार प्रकाशित करें उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए भी समाचार के माध्यम से जन जागरुक अभियान चलाया जायेगा जिससे प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच सके और सरकार की भ्रष्टाचार समाप्त करने की मुहिम को भी तेज किया जा सके पत्रकार जगत में गदरपुर प्रेस क्लब की इस नई मुहिम से समाज एवं ईमानदार अधिकारियों के बीच एक अलग से पहचान बने सके
