कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ के शिविर पर पेट्रोल बम हमले को एक महिला ने अंजाम दिया पुलिस ने इस हमले की पुष्टि नहीं की है लेकिन इंटरनेट मीडिया पर हमले का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें महिला हमला करते हुए साफ नजर आती है सूत्रों के मुताबिक शाम करीब सवा सात बजे सोपोर में सीआरपीएफ के एक शीविर पर पेट्रोल बम से हमला हुआ

पेट्रोल बम शिविर के बाहरी गेट के पास गिरा और एक जोरदार धमाके के साथ फट गया इसके साथ वहां आग लग गई प्रवेश द्वार पर खड़े सीआरपीएफ कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पाया इस दौरान हमलावर महिला मौके से फरार होने में कामयाब रही वही पुलिस ने इस हमले की पुष्टि नहीं की है

कुछ देर बाद इस हमले का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ इसमें दिखाया गया है एक बुर्काधारी महिला अचानक सीआरपीएफ शीविर के मुख्य द्वार से कुछ ही दूरी पर सड़क पर रुकती है वह अपने थैले में से कुछ निकालती है इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता वह उसे आग लगाती है

और तुरंत सीआरपीएफ शीविर की तरफ उछालती है एक धमाका होता है और आग की लपटें नजर आती हैं इसके साथ ही वह महिला वहां से भाग जाती है
