भव्य कलश यात्रा में शामिल महिलाओं द्वारा श्रद्धा भावना सहित क्लशो को नवनिर्मित मंदिर में किया स्थापित गदरपुर के ग्राम लखनऊ कॉलोनी के नवनिर्मित मंदिर में मां दुर्गा एवं शिव परिवार की प्रतिमाओं के स्थापना किए जाने के कार्यक्रम से पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया

ग्राम लखनऊ कॉलोनी से शुरू होकर कलश यात्रा ग्राम लखनऊ कॉलोनी मजरा शीला स्कैनिया रोड मुख्य बाजार होते हुए लखनऊ कॉलोनी स्थित नवनिर्मित मंदिर में पहुंची जहां कलशो की स्थापना के उपरांत पं.ओम प्रकाश द्वारा हवन यज्ञ एवं मंत्र उच्चारण के उपरांत सर्वत्र सुख शांति की कामना करने के साथ मां दुर्गा एवं शिव परिवार की मूर्तियों की स्थापना की गई

इस दौरान लोगों ने कलश यात्रा का प्रसाद वितरण कर स्वागत किया महिला संकीर्तन मंडल की 37 महिलाओं द्वारा अपने सिर पर कलश धारण करके नंगे पांव कलश यात्रा में सहभागिता की

विदित हो ग्रामीणों ने स्थानीय लखनऊ कॉलोनी में मंदिर की कमी महसूस करते हुए श्रद्धालुओं के सहयोग से नवनिर्मित मंदिर की स्थापना की जिसकी हिंदू समाज के लोगों में सराहना की जा रही है
