एक बिल्डर ने 17 लाख की एक ही संपत्ति का दो लोगों से 34 लाख में सौदा कर दिया परिक्षेत्रीय विशेष जांच प्रकोष्ठ की जांच में यह मामला सामने आया है अब बिल्डर ने 11 लाख रुपये लौटा दिए हैं कुमाऊं परिक्षेत्र विशेष जांच प्रकोष्ठ जमीन संबंधित विवादों की जांच कर रही है

मूल रूप से महाराष्ट्र व हाल श्यामखेत भवाली निवासी विक्टर मिर्तिया ने जांच प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने 2019 में फ्लैट ब्रिकी का एक विज्ञापन देखा था विज्ञापन में दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर कमाल नाम के व्यक्ति ने श्यामखेत भवाली बुलाया फ्लैट पसंद आने पर बिल्डर आदिल मिला और मौखिक अनुबंध पर एडवांस में 17 लाख रुपये नकद जमा करा लिए मगर रजिस्ट्री उसके नाम नहीं की

उसने जांच प्रकोष्ठ में न्याय की गुहार लगाई थी टीम ने मामले की जांच की तो पता चला जिस फ्लैट का विक्टर से सौंदा हुआ है वह फ्लैट पहले ही किसी और को 17 लाख में बेचा जा चुका है बिल्डर को निशाने पर लेकर जांच प्रकोष्ठ ने गहन पड़ताल शुरू कर दी

इसके बाद बिल्डर को हल्द्वानी बुलाया गया जहां बिल्डर ने फर्जीवाड़े की बात कुबूलते हुए पीडि़त विक्टर को 11 लाख रुपये लौटा दिए हैं शेष राशि एक माह के भीतर देने का वादा किया है
