काठगोदाम थाना क्षेत्र में शव मिलने से रात को हड़कंप मच गया दरअसल एक अधेड़ बेसुध और लहुलुहान हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला जब उस पर लोगों की नजर पड़ी तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया

लेकिन वहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया सूत्रों के मुताबिक नैनीताल ज्योलीकोट के गांजा गांव निवासी 52 वर्षीय किशन सिंह पुत्र गोपाल सिंह बुधवार की रात को खाना खाने के बाद अपने घर से सड़क किनारे टहलने के लिए निकले थे लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटे

जिसके बाद काठगोदाम क्षेत्र में लोगों ने सड़क किनारे किशन सिंह को घायल अवस्था में देखा फिर तुरंत उन्हें एंबुलेंस 108 से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया शरीर पर लगी चोटों के चलते मौत होना बताया जा रहा है

इस बारे में पुलिस का कहना है कि किसी वाहन की टक्कर से उनके चोट लगी प्रतीत हो रही है जिस वजह से मौत हुई है पुलिस ने उसकी शिनाख्त करते हुए पोस्टमार्टम कराया है
