पंतनगर परिसर के इंदिरा कॉलोनी में अज्ञात कारणों से लगी आग में 13 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं दमकल के 4 वाहनों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया अग्निकांड में श्रमिकों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है आग के बीच घिरे दो बच्चों को सकुशल बचा लिया गया परिसर के इंदिरा कालोनी श्रमिक बस्ती में सुबह साढ़े 10 बजे आग लग गई

लोगों ने सुरक्षा विभाग सहित अग्निशमन को सूचना देकर स्वयं के संसाधनों से आग बुझानी शुरू की लेकिन आग विकराल होगी गई देखते ही देखते उसने पास की अन्य झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया लगभग आधे घंटे बाद पहुंचे टाटा मोटर्स व अग्निश्मन विभाग के तीन वाहनों ने आग बुझानी शुरू की इस दौरान एक झोपड़ी में दो बच्चे फंस गए

जिन्हें वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बचा इसके बाद लालकुआं से भी एक अग्निशमन वाहन पहुंचा और इन चारों वाहनों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक झोपड़ियों में रखे नकदी कपड़े जेवर राशन आदि जलकर राख हो चुके थे आग की चपेट में आकर कई मवेशी झुलस गए हैं अग्निकांड की सूचना पर पहुंचे

एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा सहित तहसीलदार पटवारी व पंतनगर थाना पुलिस आग बुझने तक मौके पर जुटी रही साथ ही इस दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला व वर्तमान विधायक पुत्र गौरव बेहड़ भी घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना कर लोगों को फौरी मदद उपलब्ध कराई
