गदरपुर में श्री जय भवानी जागरण मंडल के तत्वाधान में मां वैष्णो देवी की 37 वीं पावन यात्रा माँ ज्वाला जी की ज्योति को लेकर विगत शाम नगर में पहुँची जहां ढोल नगाड़ों के साथ नाचते झूमते नगर वासियो ने नगर में स्थित महेंद्र इशपूजानी जी के पेट्रोल पंप पर भव्य स्वागत किया पुष्प वर्षा ओर डीजे पर चल रहे भजनों पर आनन्द उठाते नजर आए

नगर वासियों ने मां ज्वाला से आई पावन ज्योति के दर्शन किए वही नगर के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों सहित धार्मिक संगठनों ने जय माता दी के जोरदार जयकारा लगाते हुए यात्रा में गए श्रद्धालुओं का स्वागत किया तत्पश्चात मां ज्वाला जी की ज्योति को लेकर नगर के बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में विराजमान किया गया श्री जय भवानी जागरण मंडल के महंत पं.राजन शर्मा एवं शिवा शर्मा ने यात्रा के अनुभव को साझा करते हुए

कहा कोरोना काल के 2 वर्षों के अंतराल के बाद यह पावन यात्रा प्रारंभ हुई है जिसमें बहुत ही आनंद आया उन्होंने कहा वह देश भर के हिंदू संगठनों एवं सनातन धर्म के अनुयायियों को संवत 2079 के नव वर्ष की बहुत-बहुत बधाई देते हैं उन्होंने बताया 2 अप्रैल से मां जगदंबा के पावन नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं जिसमें संपूर्ण जगत मां की कृपा से सुख समृद्धि और तरक्की की ओर बढ़े वहीं दूसरी ओर विगत लगभग 54 वर्षों से सुख शांति नगर धाम की पावन वैष्णो देवी यात्रा का भी सती मठ मन्दिर में भव्य स्वागत किया गया सुख शांति नगर मंदिर के परम पूजनीय माता कैलाश देवी का फूल मालाएं पहनाकर भक्तों ने जोरदार स्वागत किया

वही माताजी ने सती माता मंदिर में पहुंचकर नगर वासियों को आशीर्वाद देते हुए सुख समृद्धि की कामना की इस दौरान वेद राज बजाज सोमनाथ छाबड़ा रिक्कू भुसरी अशोक पोपली राजकुमार भुड्डी लेखराज भुड्डी सक्षम ग्रोवर अजय खेड़ा लेखराज नागपाल नितिन छाबड़ा प्रमोद बजाज पंकज सेतिया अशोक छाबड़ा श्याम कालड़ा राकेश चावला रविंद्र चावला दीपक बेहड़ संदीप चावला नवीन खेड़ा राहुल अनेजा यशपाल बत्रा संजीव अरोरा राजीव अरोरा वेदभगत सहित सैकड़ों की संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे
