30 मार्च को ही आउटसोर्सिग मेडिकल कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद जिले में कर्मियों का विरोध जारी है शुक्रवार को विधायक रुद्रपुर शिव अरोरा के कैंप कार्यालय पर पहुंचे आउटसोर्सिग मेडिकल कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर नौकरी बचाने की गुहार लगाई है

आउटसोर्सिग मेडिकल कर्मियों ने कहा कि करीब 243 आउटसोर्सिग मेडिकल कर्मियों को 30 मार्च को हटा दिया गया है शुक्रवार को उन्होंने कहा कि उनके कार्यो को न देखकर विभाग अपनी हठधर्मिता पर उतर गया है बिना कोई नोटिस व सूचना के सेवाओं से बाहर कर दिया गया यह निश्चित ही नाइंसाफी है विधायक शिव अरोरा ने भी इस बात पर अपनी सहमति जताई

कि कोविड संक्रमण काल में आउटसोर्सिंग मेडिकल फील्ड स्टाफ व अस्पताल में नियुक्त टेक्निकल स्टाफ ने पूरी मेहनत की 24 घंटे आमजन की सेवा में तत्परता से लगे रहे परिणाम यह हुआ कि शहर में कोरोना संक्रमण काल में कम से कम लोग काल कवलित हुए वह निश्चित तौर पर उनकी सेवाओं को बहाल किए जाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे

विधायक ने मौके पर ही डीजी स्वास्थ्य शिक्षा आशीष श्रीवास्तव से बात की और पूरी स्थिति की जानकारी दी उन्होंने साफ कहा कि इन सभी आउटसोर्सिंग कर्मियों का समायोजन करने का रास्ता निकाला जाना चाहिए
