रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के शिवनगर में शुक्रवार देर रात करीब 15 लोगों ने मीट विक्रेता के घर हमला कर तमंचे से फायर झोंक दिया हालांकि हमले में मीट विक्रेता बाल-बाल बच गए आरोप है कि स्कूटी टकराने के बाद बाइक सवार दो लोगों के करीब 15 साथियों ने मीट विक्रेता से गाली गलौज कर हमला किया पुलिस ने दो नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है

श़ुक्रवार की रात करीब दस बजे ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र शिव नगर निवासी मीट विक्रेता अमर सोनकर दुकान बंदकर स्कूटी से घर जा रहे थे आरोप है कि रास्ते में उनकी स्कूटी जगतपुरा निवासी पवन शर्मा और शिवनगर निवासी सूरज मिस्त्री की बाइक से टकरा गई आरोप है कि विवाद होने पर सूरज मिस्त्री और पवन शर्मा सहित 15 युवक अमर के घर पहुंच गए आरोप है कि उन्होंने गाली गलौज कर अमर पर हमला कर दिया आरोप है कि पवन शर्मा ने तमंचा निकालकर अमर के ऊपर फायर कर दिया अमर बाल-बाल बच गए

आसपास के लोगों के पहुंचने पर युवक धमकी देकर भाग गए अमर की तहरीर पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने पवन शर्मा और सूरज मिस्त्री सहित पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है सीओ अभय सिंह का कहना है कि मामले की जांच चल रही है जांच में आरोपियों के प्रकाश में आने के बाद अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा हो सकता है शिव नगर में देर रात तमंचे से फायर करने की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई है अमर ने बताया कि मामले की फुटेज ट्रांजिट कैंप थाना में सौंप दी है

फुटेज में कुछ लोग पथराव करते हुए दिखाई दे रहे है वहीं एक युवक तमंचे से फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है अमर का कहना है कि मुकदमा दर्ज कराने के बाद आरोपी युवकों के परिजनों ने पीड़ित के घर आकर दबाव बनाया कि मुकदमा वापस ले लो लेकिन मुकदमा वापस नहीं लिया गया अमर का कहना है कि हमला करते समय सूरज मिस्त्री और पवन शर्मा सहित लगभग 15 युवक थे जब वह ट्रांजिट कैंप थाने पहुंचकर एफआईआर कराने गया तो वहां दो नामजद और अज्ञात में सिर्फ पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया
