गदरपुर में योगी सेना के अध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में योगी सेना के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने जय श्री राम जय महाकाल जय माता की के जोरदार जयकारा लगाते हुए नगर के बुध बाजार स्थित सनातन धर्म मंदिर में दीये जलाकर पूजा अर्चना की योगी सेना के अध्यक्ष हेमंत कुमार ने कहा भारतीय हिंदू नव वर्ष का आज शुभारंभ हुआ है

जिसकी मैं समस्त देशवासियों को एवं सनातन धर्म के समस्त हिन्दू भाइयो को संवत 2079 के नव वर्ष की शुभकामनाएं देते है उन्होंने कहा योगी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर पहुंचकर दीए जलाए गए हैं

और भगवान भोलेनाथ से एवं मां जगदंबा से विनती करते हुए देश में सदैव सुख शांति और समृद्धि की कामना की है वही मीडिया प्रभारी निपुण गगनेजा ने भारत वासियो को नव वर्ष की बधाई देते हुए समस्त देशवासियों के सुखद व उज्जवल भविष्य की कामना की

इस दौरान हेमन्त कुमार राजेन्द्र कुमार व्यास निपुण गगनेजा हरिओम सैनी राजकुमार राजपूत भोला ठाकुर प्रेमपाल तोमर विशाल ठाकुर अंकित कुमार रमेश राजपूत पिन्टू राजपूत राकेश चावला हरीश रहलन अनिल सिंह राज धर्मेंद्र कश्यप कर्ण सिंह मौजूद रहे
