किच्छा में पूर्वी किसान सहकारी समिति बरा अध्यक्ष व कांग्रेस नेता गुलशन सिधी पर हथियारबंद युवकों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली में धरने पर बैठ गए वहीं हाथ व पैर में फ्रैक्चर की आशंका के चलते गुलशन सिधी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है

कांग्रेसी नेता सिधी की कार रोडवेज बस परिसर में खड़ी थी रविवार शाम लगभग साढ़े 5 बजे जब कहीं जाने के लिए वह कार में बैठे वहां मौजूद युवकों ने घेरकर उन्हें कार से नीचे उतार लोहे की राड व अन्य हथियारों से पीटना शुरू कर दिया उन्होंने सिधी को राड से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया इस दौरान रोडवेज बस परिसर में भगदड़ मची तो हमलावर फरार हो गए

आस-पड़ोस के लोगों ने घायल सिंधी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में भर्ती कराया वहीं हमले की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग सीएचसी पहुंच गए विधायक तिलक राज बेहड़ के पुत्र गौरव बेहड़ की अगुआई में घटना से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली में धरने पर बैठ गए उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी पुलिस हमलावरों को चिह्नित करने के लिए डीडी चौक पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही है

जिससे वाहन का नंबर देख उसे चिन्हित करने के बाद उसमें सवार युवकों को चिन्हित किया जा सके सरेआम हुई घटना को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है आपको बता दे मामले में चुनावी रंजिश की आशंका व्यक्त की जा रही है गुलशन सिधी चुनाव के दौरान भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे चुनाव के दौरान उनके भाई के साथ भी मारपीट हुई थी जिस पर गुलशन सिधी ने मुकदमा भी दर्ज करवाया था
