हल्द्वानी से राहत की खबर आई है यहां पर खासी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ कर ट्रैंकुलाइज कर लिया इस दौरान एसडीएम मनीष सिंह एक छत से पत्थर फेंकते नजर आए दिनभर तेंदुए को पकडऩे की चली कवायद में तीन वन कर्मी घायल हो गए

आपको बता दे पिछले कई महीनों से हल्द्वानी क्षेत्र के लोग वन्यजीवों के हमले से खासे परेशान हैं इस बीच छह लोग अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं फतेहपुर रेंज में अभी भी तेंदुए की धरपकड़ जारी है इस दौरान प्रशासनिक अमले के बड़े अफसर एसडीएम मनीष सिंह एक छत से पत्थर फेंकते नजर आए

वह खेत से तेंदुए को बाहर निकालने की जुगत लगा रहे थे जिससे उसे जाल में फंसाया जा सके हथियारों से लैस वनकर्मी धीरे-धीरे खेतों में उतरते गए पदचिन्हों को देखते हुए टीम गूल तक पहुंच गई

गुलदार इस दौरान पटाल पड़ी गूल के अंदर घुसा था एक तरफ से गूल का मुंह बंद करने के बाद दूसरी तरफ से चिकित्सकों ने ट्रैंकुलाइज गन का इस्तेमाल किया तब जाकर गुलदार बेहोश हुआ
