गदरपुर में वैसे तो नगर पालिका प्रशासन लगातार पॉलीथिन हटाओ अभियान के तहत नगर में चालान की कार्यवाही कर अपने काम को अंजाम दे रही है परंतु क्या इतना ही काफी है आपको बता दे कि नगर में कुछ ऐसे दुकानदार भी है जो लगातार लाखो की पॉलीथिन व डिस्पोजल धड़ल्ले से बेच रहे है पर पालिका प्रशासन या तो व्यापार मंडल के दबाब में सही कार्यवाही को अंजाम नही देती या फिर हल्के चालान कर अपनी खानापूर्ति करके शांत हो जाती है

लेकिन हां पालिका प्रशासन की एक तारीफ नगर के छोटे दुकानदार अवश्य करते है छोटे दुकानदारों में इस बात की भरपूर चर्चा है कि पालिका प्रशासन सिर्फ छोटे दुकानदारों को परेशान करने व गरीब का चालान करके उनके पूरे दिन की दिहाड़ी को ले लेने में माहिर है ऐसे में छोटे दुकानदारों का कहना है कि पालिका प्रशासन उन स्थानों की दुकान तक नही खुलवा पाती जहां लाखो रुपये का डिस्पोजल व पॉलीथिन बिकती है

ज्ञात हो ऐसा ही एक वाक्या अभी कुछ ही दिन पूर्व कुंज विहार कालोनी में स्थित एक दुकान पर देखने को मिला जहां पालिका प्रशासन पूरी तैयारी के साथ पहुँचा लेकिन कार्यवाही के नाम पर नाही दुकान खुलवायी ओर नाही कोई बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया सिर्फ नाम मात्र का चालान करके व दुकान मालिक द्वारा खराब पॉलीथिन जो बाजार में बिकने लायक ही नही थी उसे जब्त कर अपनी कार्यवाही का ढिंढोरा पूरे शहर में पिट दिया

ऐसे में नगर पालिका ना ही स्वच्छता पर कोई ध्यान दे रही है और ना ही अन्य की काम पर बस दिखावे के ढोल बज रहे है अब देखना यह है कि पालिका प्रशासन छोटे छोटे दुकानदारों की दिनभर की कमाई लूटकर अपनी कार्यवाही दिखाती रहेगी या बड़े बड़े कारोबारी तक पालिका प्रशासन पहुँच पायेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा
