गदरपुर में जहां एक ओर पालिका प्रशासन स्वच्छता को लेकर बड़े बड़े सपने जनता को दिखा रही है वही दूसरी ओर नगर वासियो का मच्छरों से हाल बेहाल है आज पालिका के अंतर्गत ऐसा कोई वार्ड नही है जहां भरपूर रूप से मच्छरों से लोग बेहाल ना हो हालांकि स्वच्छता अभियान में प्रथम स्थान को लेकर पालिका द्वारा ब्रेंड एम्बेसडर भी बनाया गया है

लाखो का ठेका भी नगर की सफाई व्यवस्था के लिए दिया गया है लेकिन नगर में स्वच्छता का क्या हाल है यह किसी से छुपा नही है वार्डो की नालियों में ठहरे गन्दे पानी की वजह से लगातार मच्छरों की संख्या दिन दूनी रात चौगनी रूप से बढ़ रही है विगत वर्षों तक पालिका द्वारा नगर में फॉगिंग मशीन व अन्य कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी कराया गया था

परंतु इस वर्ष अभी तक ना ही पालिका इस बात को लेकर कोई सुध ले रही है और ना हो बड़ी कम्पनी के ठेकेदार जिन्होंने स्वच्छता को पालिका से लाखों का ठेका उठा रखा है अब पालिका प्रशासन कितना ध्यान नगर की जनता पर बनाएगी यह तो नही कहा जा सकता

परन्तु एक बात तो तय है कि नगर की सफाई व्यवस्था व कोरोना काल के बाद अब पालिका का यह ढीलापन जनता के लिए दुखदाई साबित होगा
