काशीपुर डिपो का रामनगर डिपो में विलय करने के आदेश का विरोध शुरू हो गया है रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चे ने इस फैसले का विरोध करते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया उन्होंने काशीपुर से डिपो हटाने के विरोध में आंदोलन की चेतावनी दी बाजपुर रोड पर काशीपुर डिपो की स्थापना करीब 4 वर्ष पूर्व की गई थी

16 जून 1982 को तत्कालीन केंद्रीय उद्योग एवं इस्पात मंत्री नारायण दत्त तिवारी ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री वीर बहादुर सिंह की मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया था यहां से 43 बसों का संचालन किया जा रहा है और डिपो की कार्यशाला भी है 4 अप्रैल को परिवहन निगम की एमडी डॉ. रंजना राजगुरु ने काशीपुर डिपो का रामनगर में विलय करने का आदेश पारित कर दिया

आदेेश में ई-टिकटिंग मशीनें रामनगर डिपो के नाम से जारी करने की बात कही जा रही है यहां से डिपो हटाए जाने के विरोध में रोडवेज की सभी कर्मचारी यूनियनें लामबंद हो गई हैं कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के नेतृत्व में कर्मियों ने काशीपुर में डिपो यथावत बनाए रखने की मांग के लिए नारेबाजी की उनका कहना है कि पृथक राज्य गठन के बाद बने परिवहन निगम के ढांचे में रामनगर डिपो का कोई जिक्र नहीं है

जबकि काशीपुर निगम के पुराने डिपो में से है कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर यह निर्णय वापस न लिया गया तो कर्मचारी जनसहयोग से आंदोलन करेंगे कर्मचारियों ने डिपो यथावत बनाए रखने की मांग के लिए प्रदेश के परिवहन मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
