हल्द्वानी में जजी कोर्ट परिसर से घर लौट रही स्कूटी सवार महिला अधिवक्ता को कार सवार युवकों ने कुचलने का प्रयास किया पुलिस ने 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है एक आरोपित को थाने से जमानत तथा दूसरे को जेल भेज दिया है कोतवाली में दी तहरीर में धानमिल बरेली रोड निवासी दृष्टि चौहान ने बताया कि वह जजी कोर्ट में अधिवक्ता है

मंगलवार को वह कोर्ट परिसर से स्कूटी पर घर लौट रही थी मुख्य सड़क पर आते ही पेट्रोल पंप के सामने वैगनार के चालक ने गलत दिशा में लाकर जान से मारने की नियत से टक्कर मार दी व घसीटता हुआ ले गया फुटपाथ पर टकराने से वह बच गई आरोप है कि हादसे के बाद वाहन चालक व उसके अन्य साथी वाहन से बाहर निकले और सम्मान को ठेस पहुंचाकर अभद्रता व गालीगलौज की धमकाया कि आज बची गई

मौका मिलने पर जान से मार देंगे अधिवक्ता के मुताबिक उसके पीछे कुलदीप सिंह अपनी स्कूटी से आ रहे थे उसने अन्य लोगों की मदद से वाहन चालक व उसके साथी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया एसआई रविंद्र राणा ने बताया कि आरोपित अमित तिवाड़ी व योगेश दानी के खिलाफ हत्या का प्रयास 50 हजार से अधिक नुकसान पहुंचाने

गालीगलौज व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है उन्होंने बताया कि नमित के खिलाफ पूर्व में भी हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है बुधवार को योगेश दानी को जमानत पर छोड़ दिया नमित तिवारी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है
