जंगल को सुरक्षित रखने के लिए जंगल में 3000 से अधिक जलतलैया पोखर और छोटे तालाबों का निर्माण किया है ओखलकांडा गांव के रहने वाले चंदन नयाल का बचपन से ही पर्यावरण से लगाव रहा है चंदन अब पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जंगलों में पौधे लगाने का कार्य करते हैं

अब गर्मियों के सीजन में जंगलों में लगने वाली आग को फैलने से रोकने के लिए उन्होंने जंगल में 3000 से ज्यादा जलतलैया पोखर और छोटे तालाब का निर्माण किया है चंदन दयाल ने कहा कि गर्मियों में जंगल में आग लगती है और आग से हमारे हरे-भरे वन नष्ट हो जाते हैं

इस बार जंगलों में हमने वनों को बचाने के लिए जंगलों में जाकर तालाबों पोखर और जलतलैया का निर्माण किया है अगर जंगल में आग लगती है तो फौरन उस पानी को आग बुझाने में इस्तेमाल किया जा सकता है आपको बता दे चंदन को हर कोई पर्यावरण प्रेमी के नाम से जानता है

चंदन दयाल जंगलों में पौधे लगाने के साथ-साथ जंगलों में उनकी कैसे देखभाल की जाए उसके लिए भी वह पूरी तैयारी करते हैं अब जंगलों में आग से बचाने के लिए उन्होंने जंगलों में पोखर बनाकर बरसात के पानी को रोकने की भी पूरी तैयारी की है
