रुद्रपुर में ट्रेन की चपेट में आकर इंदिरा कालोनी निवासी बीकॉम के छात्र की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है छात्र की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है फिलहाल पुलिस हादसा-हत्या के एंगल पर भी जांच कर रही है इंदिरा कॉलोनी गली नंबर तीन निवासी 19 वर्षीय हर्षित शर्मा पुत्र लक्ष्मी दत्त शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था

पढ़ाई के साथ साथ हर्षित सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी भी करता था बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात साढे 8 बजे के करीब हर्षित कंपनी से डयूटी कर घर लौटा और 10 बजे खाना खाया इस दौरान उसके मोबाइल पर एक कॉल आई जिसके बाद वह बाहर चला गया देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो स्वजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चला शुक्रवार सुबह हर्षित का भाई विशाल शर्मा गुमशुदगी लेकर आदर्श कॉलोनी चौकी पहुंचा

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा हुआ है इस पर आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट एसआइ महेश कांडपाल समेत अन्य पुलिस कर्मी घटनास्थल की ओर दौड़ पडे़ जहां रेलवे ट्रैक पर मिले शव की पहचान विशाल शर्मा और अन्य स्वजनों ने हर्षित शर्मा के रूप में की यह देख स्वजनों में कोहराम मच गया

बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया स्थानीय लोग भी हर्षित की मौत से हैरान है उनका कहना था कि हर्षित व्यावहारिक था कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामला ट्रेन की चपेट में आकर मौत होने की संभावना है बताया कि अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
