अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीयों का नेपाल के कैसीनो में आना-जाना दोबारा शुरू हो गया है रुद्रपुर के रसूखदार रुद्रपुर के जुआरियो को ब्याज पर पैसे देकर लाखो का चूना लगा रहे है सूत्रों के मुताबिक रुद्रपुर के रसूखदारो द्वारा रुद्रपुर के जुआरियो को ब्याज पर मोटा पैसा दिया जाता है तथा रसूखदार द्वारा उन जुआरियो को नेपाल के कैसीनो में जुआ खेलने ले जाते है

आपको बता दे जब जुआरी बर्बाद हो जाता है तो रसूखदार द्वारा जुआरियो से मूलधन व मोटा ब्याज माँगा जाता है वही जब ब्याज का पैसा लेने के लिए रसूखदारो द्वारा जुआरियो के परिवार को निशाना बनाते है सूत्रों के मुताबिक उनके परिवार वालो से मारपीट,गाली गलौच,दुर्व्यवहार आदि हत कंडे अपनाते है आपको बता दे कैसीनो संचालक सीमा से सटे इलाकों तक वाहन भेज रहे हैं

जिसमें सवार होकर भारतीयों को इस जुआघर तक लाया जा रहा है आपको बता दे रुद्रपुर में कुछ दिन पहले भी एक मामला सामने आया था जिसमे अजीबो ग़रीब घटना सामने आई थी ब्याज पर लिए पैसे वापस न करने वाले युवक को निर्वस्त्र किया गया और उसे नागिन डांस भी कराया गया जिन सभी आरोपियों का वीडियो वायरल हो गया पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने कार से सीओ को ही कुचलने का प्रयास कर दिया

पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है आपको बता दे ट्रांजिट कैंप निवासी युवक ने चिराग अग्रवाल सहित पांच लोगों पर ब्याज के रुपये की वसूली के नाम पर शारीरिक यातना देने का आरोप लगाया है इससे संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें निर्वस्त्र युवक रोते हुए डांस करता दिख रहा था
