ग़दरपुर में संत निरंकारी मिशन की गदरपुर इकाई द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर गदरपुर में प्रातः 9 से 11 बजे तक सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही परिसर में वृहद फलदार- छायादार वृक्षों का रोपण भी किया गया


संत निरंकारी मिशन के प्रमुख सेवादार कृष्ण लाल नारंग ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनकी टीम द्वारा भाई-बहनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई अभियान चलाकर जागरूकता का संदेश दिया गया साथ ही परिसर में फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण करते हुए उनके पालन पोषण का भी संकल्प किया


इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ.संजीव सरना डॉ.अंजनी कुमार डॉ. विकास सचान डॉ मो. रिजवान एवं मीरा राठौर एवं अन्य स्टॉफ ने सफाई अभियान की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग दिया इस मौके पर जग्गाराम सतीश मिड्ढा रमेश अनिल संदीप कुमार संगम दीपक विकास भुड्डी अनिल कालड़ा अशोक गुंबर सूरज सूद विनोद आरव सीडाना सतपाल अंकुश ग्रोवर

कमल किशोर आयुष सिडाणा हर कृष्ण नितिन ग्रोवर गोसाई राम आर्य निशा बतरा निर्मला बजाज संतोष चावला सुनीता बजाज कृष्णा डंग आशा ग्रोवर रोजी सीमा पुनियानी कांता बजाज गीता पुष्पा माला देवी बलवीर कौर संगीता बजाज संतोष प्रजापति माला आर्य सीमा सूद पलक मनीषा सिमरन आदि पाखी रानी कौर रामू बाई तनु हेमलता पाखी सहित तमाम सेवादार सेवा कार्य में जुटे रहे
