रुद्रपुर में अवैध रुप से विकसित हो रही कालौनियों पर विकास प्राधिकरण का डंडा चलने लगा है पिछले काफी समय से जिला विकास प्राधिकरण की उदासीनता पर कई गम्भीर आरोप लग रहे थे जिसके चलते अब जिला विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए

आज जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन चीन संयुक्त टीम बनाकर रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप तीन पानी डैम में भूमाफियाओं के द्वारा अवैध रुप से नाले को पाटकर काटी गई रामा विहार कालौनी पर शनिवार की सुबह जेसीबी द्वारा कॉलोनी पर दोस्ती करण की कार्रवाई की गई और कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से निर्मित की गई

कॉलोनी की सभी सड़कों वन निर्मित मकानों को ध्वस्त किया गया वही प्राधिकरण की आचनक हुईं इस कार्यवाही से भूमाफिया में हड़कंप मंच गया है बताया जा रहा है कि महानगर के आसपास करीब 2 दर्जन कालौनियां अवैध रुप से विकसित की जा रही है जिसकी लिस्ट भी विभाग ने तैयार कर ली है

अब इन अवैध कॉलोनियों पर भी जल्द कार्रवाई शुरू की जाएगी साथ ही विभाग के अधिकारियों का कहना की सभी अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर भूमाफिया के खिलाफ केस दर्ज किये जायेगा
