गदरपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ग्राम स्वास्थ्य सैनिटेशन पोषण दिवस के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरेंद्र मलिक ने आंगनबाड़ी केंद्र तेजा फौजा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय लखनऊ का औचक निरीक्षण किया अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरेंद्र मलिक ने आंगनबाड़ी केंद्र तेजा फौजा का निरीक्षण करते हुए

मौके पर मौजूद एएनएम शशि कला एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्दोष रानी से केंद्र में पंजीकृत गर्भवती व धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में जानकारी हासिल की डॉक्टर मलिक ने महिलाओं से केंद्र से मिलने वाली दवाइयां और जानकारियों के बारे में भी पूछताछ की उन्होंने कहा कि गर्भवती और धात्री महिलाओं की समय से जांच हो और बच्चों को कैल्शियम आयरन और विटामिन की गोलियों का सही समय पर वितरण हो

औचक निरिक्षण के दौरान सफाई की व्यवस्था सही ना पाए जाने पर डॉक्टर हरेंद्र मलिक ने सफाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा इस दौरान जिला डाटा प्रबंधक चांद मियां आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मेघा ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद रिजवान खान सीएचओ रविन्द्र सिंह एवं पूनम शर्मा आदि मौजूद थे इसके उपरांत डॉक्टर हरेंद्र मलिक ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मऊ का भी निरीक्षण किया

उन्होंने मौके पर मौजूद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डॉक्टर प्रशांत चौहान और डॉक्टर कल्पना पांडे से विद्यालय में आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जानकारी हासिल की इस दौरान केंद्र में पंजीकृत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई इस अवसर पर फार्मासिस्ट अतीश कालडा भी मौजूद थे
